सोनौली बार्डर: नशीली इंजेक्शनो के बड़ी खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: नशीली इंजेक्शनो के बड़ी खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल बार्डर सोनौली के मुख्य मार्ग के रास्ते एक स्कूटी सवार दो युवकों के पास से एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारी मात्रा में नशीली सुई बरामद कर गिरफ्तार लिया है।
गुरुवार की देर शाम सोनौली के मुख्य मार्ग पर एसएसबी और सोनौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय संयुक्त रूप से भारत से नेपाल आने जाने वालों की मेन गेट पर जांच कर रहे थे। इस दौरान एक नेपाली नंबर की स्कूटी से दो युवक नेपाल में प्रवेश करने वाले थे कि उनको रोक का जांच किया तो स्कूटी की डिक्की में छुपा कर रखा गया फीनारगन, डाइजापाम, नूफीन नशीली इंजेक्शन 900 पीस, नाइट्रावेट टेबलेट 150 पीस बरामद हुआ। टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि युवकों ने अपना नाम राजकुमार उर्फ आशीष यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी कोटईमाई गांव पालिका चार थाना बिथरी जिला रुपंदेही व राजू चौहान पुत्र शंकर चौहान निवासी गांव पालिका एक लखन चौक जिला रुपंदेही नेपाल बताया है। दोनो युवको को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल नम्बर मिला है। जिसकी पुनित जांच में जुटी है।