नेपाल : कांदू वैश्य युवा सेवा समिति ने अबिनाश बाल आश्रम के बच्चों में खाना खाद्यान तथा स्टेशनरी का किया वितरीत
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल :
नेपाल के रूपनदेही जिले में कांदू वैश्य युवा सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अबिनाश बाल आश्रम के बच्चों में खाना खाद्यान एवं उन्हें पढ़ने लिखने के लिए स्टेशनरी के समानों का निःशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांदू वैश्य सेवा समिति प्रदेश नंबर 5 के अध्यक्ष आनन्द प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा तथा बाल सेवा हिन्दू धर्म का एक पहचान है। भूखे को खाना तथा प्यासे को पानी देकर सहयोग करना मानव धर्म है । इस कार्यक्रम में मदन कांदू ,नर्देश कांदू ,कृष्णा ज्ञवाली ,पिंटू कांदू ,अनिल गुप्ता,अजय ,आदर्श , गुप्ता,राधा कांदू, दुर्गा कान्दू, प्रियंका गुप्ता ,गौतम गुप्ता, बिशाल गुप्ता लगायत अन्य समिति के पदाधिकारी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कान्दू वैश्य युवा सेवा समिति के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने किया।