नेपाल से भारत में लाया जा रहा चरस की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से भारत में लाया जा रहा चरस की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ भैरहवां नेपाल
नेपाल के काठमांडू से भारत में खपाने के लिए तस्करो द्वारा भारी मात्रा में लाया जा रहा चरस की एक बड़ी खेप ना 5 खा 2812 नंबर की चेन्नई एक्सप्रेस बस से बरामद कर तीन को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछ ताछ कर रहे है। तस्कर नेपाल काठमांडू से 105 किलो चरस को लेकर भारत में घुसपैनठ करना चाहते थे कि खुफिया सूचना पर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर चरस बरामद कर लिया।
पकड़े गये व्यक्ति लाल बहादुर शाह उम्र 45 वर्ष जिला पर्सा बीरगंज म. न.पा. नंबर 8, अनिल चौधरी 35 वर्ष सहचालक निवासी जिला बारा साबिक उमजन गांव पालिका 5 श्री राम शाह कानू 22 वर्ष निवासी पर्सा साबिक अमर पट्टी गा.वि. स. 9 को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गये व्यिक्त बस के पीछे सीट में प्लास्टिक झोला में छिपाकर खवा गया था।