चुनाव2019:आज से आचार संहिता लागू देशभर के सभी पोलिंग बूथों पर होगी वीवीपैट का इस्तेमाल
चुनाव2019:आज से आचार संहिता लागू देशभर के सभी पोलिंग बूथों पर होगी वीवीपैट का इस्तेमाल
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार की शाम को करीब पांच बजे लोकसभा चुनाव के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आगोग ने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी। आज से तत्काल देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे।