नौतनवा विधायक शीघ्र बधेगें परिणय सूत्र में, हुई सगाई, क्षेत्र में खुशी की लहर
नौतनवा विधायक शीघ्र बधेगें परिणय सूत्र में, हुई सगाई, क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के सुपुत्र विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी शीघ्र ही परिणय सुत्र में बध जायेगें।
रविवार को बड़े ही सादगी में पूरे परिवार के सदस्यो के बीच नौतनवां विधानसभा के यूवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी का शुभ बरक्षा कार्यक्रम सम्मपन्न हुआ।
बता दे इस परिवार से आयी खुशी की खबर ने नौतनवां विधान सभा से लेकर पूरे पुर्वांचल तक के लोगो में खुशी की लहर व्याप्त है।
इस शुभ व मांगलिक कार्यक्रम मे विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ साथ उनके शुभ चिंतक , रिस्तेदारो के अलावा नौतनवां नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति0 सुधीर त्रिपाठी व बबलू लारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे और श्री त्रिपाठी को शुभ आशीष व बधाई दिये।
(Maharajganj )