नेपाल में बड़ी मात्रा में सोने चांदी के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ /नेपाल/ जनकपुरधामः
नेपाल के जनकपुरधाम में भारत से तस्करी कर लाने के क्रम में लगभग 21 लाख सोने चांदी के साथ धनुषा पुलिस ने दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकडे गये भारतीय युवकों की पहचान बिहार के मधुबनी के बासोपट्टी 4 के कृष्ण कुमार महतो (37) तथा रुपेश महतो(30) के रूप में हुई है। जिल्ला पुलिस कार्यालय धनुषा ने आज पत्रकार सम्मेलन में पकडे गये दोनों भारतीय युवकों को पत्रकारों के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि
रविवार शाम कृष्ण कुमार महतो सुडी तथा रुपेश महतो को जनकपुरधाम के उपमहानगरपालिका 15 कुवा गांव से गिरफ्तार किया गया।
ये भारतीय युवक BR32 S 4357 नम्बर के मोटरसाइकिल से सोने के 2 बाले, गोला टुक्रा 2 पीस दोनों 100 ग्राम और चाँदी का दाना 9 पैकेट जिसका वजन लगभग 25 किलोग्राम है बरामद किया गया है। एसपी शेखर खनाल ने बताया है कि बरामद सोने की कीमत 5 लाख 24 हजार 7 सौ रुपये तथा चाँदी 16 लाख 18 हजार 250 रुपये और मोटरसाईकिल की कीमत 70 हजार रुपये आंकी गई है।