करोड़ों हजार और पाचं सौ की मुद्राओं को खपा रहे हैं कस्टम एजेंट ट्रांसपोर्टर –

करोड़ों हजार और पाचं सौ की मुद्राओं को खपा रहे हैं कस्टम एजेंट ट्रांसपोर्टर -

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
पड़ोसी देश नेपाल में डंप भारतीय मुद्राओं को भारत नेपाल के कुछ ट्रांसपोर्टर्स और कस्टम एजेंटों के जरिए प्रतिदिन करोड़ों रुपए खपाए जाने की खबरें आ रहे हैं ।
सूत्र बताते हैं कि भारत से नेपाल प्रतिदिन 600 से अधिक मालवाहक ट्रके नेपाल आती हैं ।जिनमे से अधिकाशं ट्रक है दक्षिणी प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से आते हैं । इन ट्रकों को भाड़े के रूप में पुराने 1000 और 500 के नोट दिए जा रहे हैं । पुराने नोटों को खपाने के लिए कुछ ट्रांसपोर्टर और कस्टम एजेंट आपस में साठ गाठ कर ट्रक चालको पर दबाव बनाकर पुराने नोट लेने के लिए विवश कर रहे है । पुणे से मशीन लाकर आए एक ट्रेलर चालक ने रामदेव को बताया कि मुझे भाड़ा के रुप पुराने नोट हजार पाच सौ लेने के लिए मजबूर कर किया गया । ट्रांसपोर्टर ने कहा कि नए नोट नहीं मिल रहा है पुराना नोट लेना हो तो लो । इस तरह सनौली बॉर्डर पर करोड़ों पुरानी मुद्राएं खपाये जा रहे है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे