अभी अभी — नेपाल मे प्रदेश बटवारे को लेकर रुपन्देही बन्द कार्यक्रम वापस
<-
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
पडोसी राष्ट्र नेपाल मे प्रदेश बटवारे के लिए पाँच नम्बर प्रदेश से पहाडी क्षेत्र को हटाने को लेकर सरकार का विरोध आज सातवे दिन भी जारी रहा किन्तु अभी अभी नेताओ ने रुपन्देही बन्द आन्दोलन को वापस ले लिया है ।बुधवार से भैरहवा और बुटवल की समस्त दुकाने खुलेगी । सडको वाहन दौड़ेगे उक्त सूचना नेकपा ऐमाले और नेकपा माले समेत कई दलो के नेताओ ने एक प्रेस विज्ञपति जारी कर किया है ।