मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा ,कई घायल
मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा ,कई घायल
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क:
मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया इस हादसे में कई लोग _हताहत हो गए और दो महिलाओं की जान चली गयी ये ब्रिज CSMT रेलवे स्टेशन से जुड़ता है। मलबे से 7 से 8 लोगों को निकाला गया । बता दें CSMT रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है । ये ब्रिज आजाद मैदान को CSMT रेलवे स्टेशन से जोड़ता है।
चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे। इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे वहां मौजूद थीं। प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास ब्रिज गिरा है।
जानकारी के मुताबिक लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अब भी 15 लोग मलबे में दबे हुए हैं ।इनको निकालने के लिए NDRF की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. मध्य रेलवे के पीआरओ एके जैन ने कहा कि CSMT स्टेशन के बाहर बने फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हालांकि यह रेलवे का फुटओवर ब्रिज नहीं है। यह पब्लिक फुटओवर ब्रिज है। इस हादसे से रेलवे ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ है। यह ब्रिज बेहद पुराना बताया जा रहा है।