नेपाल में पुनः भारतीय बड़े मुद्राओं को चलाने की हो रही तैयारी
नेपाल में पुनः भारतीय बड़े मुद्राओं को चलाने की हो रही तैयारी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
मित्र राष्ट्र नेपाल में भारतीय बड़े मुद्राओं के चलन पर प्रतिबंध के बाद भारत से नेपाल जाने वाले तमाम देशी-विदेशी पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर नेपाल राष्ट्र बैंक एक बार फिर से ₹100 से ऊपर 2000 और 500 के नोट को प्रचलन में ले लाने पर विचार कर रहा है।
नेपाल राष्ट्र बैंक ने करीब 1 सप्ताह पहले भारत के भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को एक पत्र भेजकर 200, 500, 2000, के नोट को प्रचलन में लाने के लिए तथा नेपाल में संकलन भारतीय मुद्रा भारत में लेने की व्यवस्था हेतु आग्रह किया है ।
समझा जा रहा है कि नेपाल राष्ट्र बैंक की सिफारिश भारत सरकार शीघ्र मान लेगा और नेपाल में पुनः बड़े नोट प्रचलन में आ जाएंगे।
उक्त खबरों की पुष्टि नेपाल राष्ट्र बैंक डिप्टी गवर्नर चिंतामणि सिवाकोटी ने किया है।