नेपाल: विप्लव (माओवादी) 35 दिन में जमा करें अपने हथियार- बासकोटा
नेपाल: विप्लव (माओवादी) 35 दिन में जमा करें अपने हथियार- बासकोटा
इंडो नेपाल न्यूज नेपाल डेस्क:
नेपाल सरकार नेत्र विक्रम चंद विप्लव (माओवादी) नेतृत्व से अपील किया है कि वह 35 दिन के अंदर अपने हथियारो को सरकार के पास जमा करा दे ।बता दे कि मंत्री परिषद के पूर्व निर्णय सार्वजनिक करते हुए सरकार के प्रवक्ता गोकुल प्रसाद बासकोटा ने विचार-विमर्श के लिए सरकार सदैव तैयार है। विप्लव के अपराधिक गतिविधियो के कारण सरकार ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। काठमांडू सिंहदरबार स्थित मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री श्री बास कोटा ने कहां कि हम स्वागत में बैठे हैं। अगर वह अपने जिद पर अड़े तो हमें कड़ा निर्णय लेना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार विप्लव से सरकार वार्ता की अपील कर रही है,उसके बाद वह वार्ता में करने के लिए टालमटोल कर रहे है। लेकिन अब ऐसा चलने वाला नहीं है। सरकार कड़ी कार्रवाई की बाध्य हो गई है।