विद्यालय एक मंदिर –गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा
विद्यालय एक मंदिर –गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा
महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल ने मनाया 25वा वार्षिकोत्सव
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल नौतनवां का शनिवार को
25 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां न0पा0 अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट के रूप में न0पा0 नौतनवां की पूर्व अध्यक्ष नायला खान व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी नन्द लाल जायसवाल का विद्यालय परिवार ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर वैज लगाकर व अंगवस्त्र से स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत श्री खान ने कहा कि “विद्यालय एक मन्दिर के साथ-साथ एक ऐसा स्थान होता है जहां छोटे बच्चे को समाज मे रहने उसकी रीति रिवाजों को जानने लायक बनाया व तराशा जाता है,ताकि उसकी उपयोगिता से समाज भी लाभान्वित हो, वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि “पूर्व की अपेक्षा आज हमारा समाज शिक्षा की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है और हर बच्चे को अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने को ओर अग्रसर हो रहा हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नन्दलाल जायसवाल ने कहां कि “आज इन छोटे-छोटे बच्चो ने इतना मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि उनके तारीफ में कहने के लिए शब्द भी कम पड़ रहे है। बच्चो ने नृत्य, संगीत और कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन उदयभान मणि त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर प्रेमशंकर मणि त्रिपाठी, शाहनवाज खान, रामअशीष मिश्रा,गोपाल त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी,रविन्द्र जी त्रिपाठी, रेखा त्रिपाठी, गोपाल त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी, गोविन्द त्रिपाठी सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक और अभिभावक, अध्यापक गण उपस्थित रहे।