गोवंशीय पशुओ को भूखे प्यासे रखने पर हियुवा ने मचाया हंगामा —
आई एन न्यूज नौतनवा /महराजगंज
स्थानीय कस्वे के गौतम बुधनगर मुहल्ले मे दर्जन भर गौवंशीय पशुओ को दो दिनो से बाध कर भूखे प्यासे रखने पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने हंगामा मचाते हुए सीओ नौतनवा के कार्यालय पहुंच कर आक्रोश जताया ।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्पक्ष महराजगंज नरसिह पाण्डेय ने एसडीएम नौतनवा को एक पत्र सौप कर गोवंशीय पशुओं को दो दिनो से बाध कर रखने वाले लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग किया । इस मौके पर भारी संख्या मे वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।