चेयरमैन नौतनवा और सोनौली भाजपा में शामिल होंगे, चर्चाओं का बाजार गर्म
चेयरमैन नौतनवा और सोनौली भाजपा में शामिल होंगे, चर्चाओं का बाजार गर्म।
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
जैसे जैसे लोक सभा चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं में उथल-पुथल हो रहा है। कोई भाजपा कोई बसपा तो कोई काग्रेश की तरफ भाग रहा है। जिसके कारण राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस समय महाराजगंज जिले में भी उथल-पुथल का दौर शुरू हो गया है। नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान भाजपा का दामन थामने के फिराक में हैं।
चर्चाओं की माने तो निर्दल प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत सोनौली से अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी के पति वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी भाजपा के साथ हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चेयरमैन नौतनवा और सोनौली 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है । कहां यह भी जा रहा है कि यह दोनों चेयरमैन अपने अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सदस्य भी बनाएंगे । क्षेत्र के दोनों प्रभावशाली नेताओं के भाजपा का दामन थामने की खबर ने जंगल में आग की तरफ फैल रहा, हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में जब चेयरमैन नौतनवा से संपर्क कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।