नेपाल : समाजवादी युवा फोरम के 21सदस्यीय समिति गठित
आई एन न्यूज़ भैरहवां नेपाल
संबाददाता : महेश गुप्ता
नेपाल के रूपनदेही जिले के भैरहवां में 21सदस्यीय समाजवादी युवा फोरम के गठन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि क्षेत्र नं. 3 के विधायक संतोष पांडेय तथा विशिष्ठ अथिति तराई थरुहट के उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव एवं युवा के प्रदेश अध्यक्ष असलम खान रहे।
प्रमुख अथिति ने कहा समिति को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी युवा फोरम नेपाल पार्टी की शान है आने वाले समय मे युवा संगठन पार्टी का यह नया रूप मधेशी जनहित के लिए सराहनीय कार्य करेंगे। मैं इसके लिए संगठन को धन्यवाद देता हूँ।
इस फोरम के गठन का कार्य पवन गौंड की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप उज्ज्वल पोखरेल, रूपा मल्ल, रीता यादव, राम औतार यादव, सागर यादव, विक्रम लोध, विकाश यादव, के साथ पार्टी के सदस्य एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश नं. 5 के प्रदेश युवा संगठन प्रमुख मोहम्मद अली ने किया।