गोरखपुर के मेयर, नवनिर्वाचित जयसवाल समाज के पदाधिकारियों को दिलाए शपथ

गोरखपुर के मेयर, नवनिर्वाचित जयसवाल समाज के पदाधिकारियों को दिलाए शपथ

गोरखपुर के मेयर, नवनिर्वाचित जयसवाल समाज के पदाधिकारियों को दिलाए शपथ
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क I नौतनवा जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नौतनवा के जायसवाल सभा अतिथि भवन में गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रविवार को जयसवाल सभा अतिथि भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने आज जयसवाल समाज के नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मैं आशा ही नहीं पूरा विश्वास के साथ कहता हूं की यह नई कार्य समिति जायसवाल समाज के उन्नत वह उत्थान एवं जायसवाल सभा अतिथि भवन के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेगा । मेयर श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि नौतनवा के समाज के लिए मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा ।
इसी क्रम में नवनिर्वाचित जयसवाल समाज नौतनवा के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज ने जो भरोसा और विश्वास मुझ पर जताया है उस पर मैं पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जयसवाल समाज नौतनवा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण जिन्होंने आज शपथ लिया उनके नाम व पद इस प्रकार है। महामंत्री संतोष जायसवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेशजायसवाल, विन्धाचल जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, धर्मत्मा जायसवाल, रमेश चंद गुप्ता, अतुल जायसवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल आर्या, राजीव कुमार जायसवाल, अंजनी जायसवाल, मंत्री हरिशंकर जायसवाल, संतोष जायसवाल (बगिया) पप्पू जायसवाल, राकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष दुर्गश जायसवाल, आय व्यय निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, संगठन मंत्री शत्रुधन जायसवाल, रामबेलास जायसवाल, राजेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी विन्धाचल जायसवाल, वरिष्ठ सलाहकार रमाशंकार जायसवाल, जीवन लाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, संयोजक दयाराम जायसवाल, हनुमान जायसवाल, जयेन्द्र नाथ जायसवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारती जायसवाल महासभा सचिव फूल चन्द जायसवाल, रामकमल, विजय जायसवाल, जगदीश जायसवाल, राजीव शर्मा, सईद अंसारी, नफीस अंसारी, राजू जायसवाल, पूर्व चेयर मैन अशोक जायसवाल सहित तमाम जायसवाल गण मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे