सोनौली रोड डिपो के निरीक्षण में पहुचे क्षेत्रीय प्रबंधक
सोनौली रोड डिपो के निरीक्षण में पहुचे क्षेत्रीय प्रबंधक ।
■ डग्गामार बसों से हो रहा डिपो को हर महीने आठ लाख का घाटा
विशेष संवाददाता -विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: भारत नेपाल मैत्री बसों की आड़ में अधिकांश डग्गा मार बसे चल रही है।जिससे लगातार सोनौली डिपो प्रतिमाह लाखो रुपये के घाटे में चल रहा है। डग्गामार बसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सहयोग करने की अपील किया उक्त बातें रविवार की शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक डी.बी सिह ने सोनौली बस डिपो के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही और बताया कि डीजल चोरी की शिकायत मिली है उसकी हम जाच करा रहे है। जगह-जगह रोडवेज की चार दिवारी तोड़कर लोगो ने रास्ता निकाला है उसे बन्द कराने के निर्देश दिए गए है। रोडवेज डिपो के कार्यालय भवन की हालत काफी जर्जर हो गयी है जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है। रोडवेज बसों के घाटे से निकलने के लिए नेपाल के यातायात विभाग से जुड़े लोगों से सम्पर्क कर इसका हल निकाला जा रहा है। चालको के अभाव के कारण कई बसे निरस्त की गयी है । हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का निरंतर प्रयास कर रहे है।