भैहवा के ब्यापारी नेता पर फायरिगं
आई एन न्यूज भैरहवा /भैरहवा सिद्धार्थ उद्योग वाणीज्य संघ के उपाध्यक्ष कुल प्रसाद न्यौपाने पर भैरहवा मे गोली चला । मंगलबार साय साढे ६ बजे के आस पास गल्ला मंण्डी स्थित अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर बैठे हुए थे । उसी समय उन फायर किया गया । गोली प्रहार से उन्हे कोई क्षति नही हुआ है ।
गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है । भैरहवा के प्रहरी प्रमुख एसपी रविन्द्र धामुक ने दूरभाष पर जानकारी दी है ।