डीएम ने अवैध कब्जेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश
नौतनवा के जिलास्तरीय तहसील दिवस मे हुआ शिकायत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क /महराजगंज
रामफल पुत्र कान्ता निवासी कटाई कोट मदरहना को राजस्व विभाग ने पटटा दे रखा था जिसको उसके पडोसी ने कब्जा कर ररवा है ।
मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का है उक्त मामले को लेकर रामफल ने डीएम को विक्रम पुत्र रामआसरे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया ।अवैध कब्जादार के विरुध डीएम ने मुदमादर्ज करने का दिया आदेश