विदेशी पर्यटकों को खूब भाता है मुंबई का धोबीघाट 

विदेशी पर्यटकों को खूब भाता है मुंबई का धोबीघाट 

विदेशी पर्यटकों को खूब भाता है मुंबई का धोबीघाट 

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं शायद उसके बारे में सुनकर आपको थोड़ा अजीब सा लगे । क्योंकि वह कोई किला या मकबरा या कोई प्राचीन महल नहीं है । यह मुंबई की एक ऐसी जगह है जिसे भारतीय कम तवज्जो देते हैं , लेकिन विदेशी पर्यटकों के लिए यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं है । हम बात कर रहे हैं मुंबई के महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित धोबीघाट घाट के बारे में । इस धोबीघाट की स्थापना सन् 1890 में किया गया था यह धोबीघाट मुंबई का सबसे बड़ा धोबीघाट है । और यहां पर मुंबई के बड़े होटलों एवं अस्पतालों के कपड़े धुले जाते हैं । यह धोबीघाट पूरी तरह से खुला हुआ है । महालक्ष्मी ब्रिज से धोबीघाट का नजारा बड़ा ही मनमोहक लगता है । शायद यही वजह है कि विदेशी पर्यटक यहां पर खिंचे चले आते हैं । और आते भी हैं तो इतनी संख्या में की आपको जानकर हैरानी होगी इस स्थान पर पर्यटकों की दो बस या तीन बस थोड़ी थोड़ी देर में आती-जाती रहती है । वहीं इन सबकी सुरक्षा का भी मुंबई पुलिस पूरा ध्यान रखती है । इसी लिए मुंबई पुलिस की एक गाड़ी लगभग पूरा दिन वहीं पर खड़ी रहती है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे