नौतनवा में विदेशी दंपत्ति का बैग गायब, पहुंचे थाने
नौतनवा विदेशी दंपत्ति का बैग गायब पहुंचे थाने
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली :: भारत से नेपाल जा रहे एक राशियनं दम्पति ने नौतनवा थाने में पहुचकर अपने बीजा पासपोर्ट गायब की होने की सूचना दिया है ।
नौतनवा पुलिस नौतनवा थाने में महिला पुरुष दोनों राशियनं नागरिक से आवश्यक जानकारी ले रही है ।
बुधवार की शाम को नौतनवा को छपवा चौराहे के पास एक एकांत स्थान पर आपस मे कुछ कर रहे थे कि इसी बीच कुछ युवको ने उन्हें कुछ कहा दिया जिसपर वह अपनी बाइक से नेपाल के लिय चल दिये ।
सोनौली स्तिथ इम्रिग्रेशन पहुचने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बीजा पासपोर्ट गयाब है । जिसके बाद पुनः नौतनवा पहुचे और थाने में पासपोर्ट की सूचना दी ।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर नौतनवा बिहागड सिंह ने बताया कि दो विदेशी नागरिक आये है पासपोर्ट गायब होने की बात कहा रहे है लेकिन मामला सन्दिग्ध प्रतीक हो रहा है ।