होली मिलन में आये क्षेत्रवासियों का विधायक नौतनवा ने किया स्वागत,झूमे लोग

होली मिलन में आये क्षेत्रवासियों का विधायक नौतनवा ने किया स्वागत,झूमे लोग
https://youtu.be/qfRqLqGAQ1M
विशेष संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवां:: रंगों के पर्व होली पर आज अमन मणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा के कैम्प कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे म्यूजिकल ग्रूप की धमाकेदार प्रस्तुति ने सारी रात दर्शको को बांधे रखा।
कार्यक्रम का आगाज सिंगर रेनू पाण्डेय के “दिल दिया है जान भी देंगे,ये वतन तेरे लिए, जैसे देश भक्ति गीत से हुआ | 
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों का विधायक अमन मणि त्रिपाठी अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए। इसके अलावा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डु खान व नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को रंग से सराबोर कर होली की बधाई दिया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि “होली पर्व रंग,विरंगे रंगों का त्योहार है आइये इसमें हम सब एक होकर होली खेले और आपसी भाईचारे को बनाये रखे,
गुड्डु खान चेयरमैन नौतनवा ने कहा कि “हिंदुस्तान पर्वो का देश है जहां विदेशी भी आकर हमारे रंग में रंग जाते है इसलिए होली पर्व को आपस मे मिलकर मनाए ताकि इस रंग में सारा विश्व रंग जाय,
सुधीर त्रिपाठी सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि “होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है,जिसमे वैमनस्यता जैसी विकृति के लिए कोई जगह नही है, सभी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. यह उत्सव सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लाने वाला हो.”होली मिलन में आये क्षेत्रवासियों का विधायक नौतनवा ने किया स्वागत,झूमे लोग
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,आमिर आलम,सतीश जायसवाल,राजकुमार जोशी,राजन पाण्डेय,ज्ञानेश सिंह,अनन्त शुक्ला,परमजीत सिंह,राजेन्द्र जायसवाल, संजय पाठक,रामनारायण गौतम,शमसाद,दुर्गा मिश्रा,आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्देशिया, मुरारी मद्देशिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सोनौली अध्यक्ष अजय सिंह,प्रदीप नायक,रामानन्द रौनियार के अलावा भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित होकर सारी रात सांस्कृति कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे।होली मिलन में आये क्षेत्रवासियों का विधायक नौतनवा ने किया स्वागत,झूमे लोग

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे