महाराजगंज: सिपाही ने सेना के जवान को मारा थप्पड़ लोगों ने घेरा थाना, काटा बवाल
महाराजगंज: सिपाही ने सेना के जवान को मारा थप्पड़ लोगों ने घेरा थाना, काटा बवाल
आई एन न्यूज महाराजगंजडेस्क:
यूपी के महाराजगंज सदर कोतवाली के एक कांस्टेबल ने छुट्टी पर आए सेना के जवान को भरी बाजार पीडब्ल्यूडी के पास थप्पड़ भार दिया जिसके कारण लोगो ने थाना घेरा रास्ता जामकर प्रदर्शन किया जमकर बवाल काटा, अभी भी लोगो में खासा आक्रोश है।
बता दे की अभी पुलवामा हमला बीते 2 महीने भी नहीं बीता देशवासी अभी सदमे से बाहर भी नहीं हुए हैं वहीं योगी की पुलिस एक सेना के जवान को भरे बाजार थप्पड़ मार दिया । जिस पर लोगों ने इस कदर बवाल काटा कि उन्हें समझाना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगो के बवाल और आक्रोश को देखते हुए एसपी महाराजगंज मौके पर पहुंचे और लोगों को सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक लोगों का आक्रोश सिपाही के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त था।