मेरठ में छात्रा से छेड़खानी,वीडियो वायरल
आई एन न्यूज ब्यूरो मेरठ : किठौर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज कासमाज को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के कॉलेज में घुस गए और एक छात्रा को बंधक बना लिया. वह जबरदस्ती रोककर उसे कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छात्रा नहीं जाना चाह रही है.
यूपी में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं, इस बात पर वायरल हो रहा ये वीडियो सवाल खड़े कर रहा है. लड़कों ने जबरदस्ती लड़की को पकड़ रखा है. वीडियो देखने पर लड़कों की संख्या 4 से 5 लग रही है. लड़की खुद को बचाने के लिए चीख रही है, लेकिन लड़के हंसते हुए उसका वीडियो भी बना रहे हैं. हालांकि लड़की किसी तरह खुद को बचाकर भाग जाती है. इसके बाद लड़कों ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
यह वायरल वीडियो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुछ दिन पूर्व इस वारदात को कॉलेज के अंदर ही अंजाम दिया गया है. पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.