नौतनवा नगर के विकाश के लिए आपके आर्शिवाद की जरुरत -गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा /महराजगंज
नौतनवा नगर की आम जनता समेत देशी विदेशी पर्यटको को स्वच्छ जल पिलाने हेतू नौतनवा के स्टेशन चौराहे पर एटोमेटिक वाटर एटीयम मशीन नगर पालिका द्वारा स्थापित किया गया। बुधवार को नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने उक्त वाटर मशीन का बटन दबाकर उदघाटन किया ।
इस अवसर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है स्वच्छ जल सबकी अवश्यकता है । उन्होने कहा कि हमारा सपना है कि पूरे नगर को स्वच्छ जल दे । इस सपने को साकार करने के लिए आपके प्यार और आर्शिवाद की जरूरत है । हमने जितना वादा किया उसे पूरा कर रहे है । इस मौके पर नगर के ब्यापारी नेता राधेश्याम सिंह साभाषद ब्रिजेश मणि त्रिपाठी सरदार सहेन्द्र सिंह सरदार काले सिंह कमलेश अग्रवाल भानू कुमार सुनील गौतम धर्मात्मा जायसवाल पप्पू जायसवाल अमित जाय0 किस्मती देवी सुनीता देवी आदि रहे ।