Nepal: पूर्व नेपाल नरेश और भारतीय राजदूत की गोपनीय बैठक पर नेपाल सरकार ने जताई आपत्ति

Nepal: पूर्व नेपाल नरेश और भारतीय राजदूत की गोपनीय बैठक पर नेपाल सरकार ने जताई आपत्ति।
आई एन न्यूज काठमांडू व्यूरो:
नेपाल के पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह और नेपाल में बैठे भारतीय राजदूत मंजीवसिंह पुरी के बीच बीच जनकपुर में सम्पन्न एक भेटवार्ता को लेकर नेपाल सरकार का विदेश मंत्रालय आपत्ति जताई है। नेपाल सरकार को मानना है कि यह भेटवार्ता अवैध है ।
ज्ञात रहे की कुछ दिनों से तराई–मधेश को केन्द्र बनाकर पूर्व राजा श्री शाह विभिन्न जिलों के भ्रमण पर हैं । इस भ्रमण के दौरान ही पूर्वराजा शाह और भारतीय राजदूत के बीच जनकपुर में एक गोपनीय भेटवार्ता हुई थी।
जानकार सूत्रों का मानना है कि उक्त भेटवार्ता कें संबंध में सरकार राजदूत पुरी के साथ प्रश्न करने की मनस्थिति में है ।
बता दे की यह समाचार शनिवार को नेपाल समाचारपत्र में प्रकाशित भी हुआ है ।