सोनौली बार्डर पर लाखो के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर पर लाखो के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल मादक पदार्थ हेरोइन लेकर जा रहे एक नेपाली युवक को लाखो के हेरोइन के साथ एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है।
शनिवार की देर शाम को सोनौली कस्वे के रोडवेज बस डीपो के पास संयुक्त जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार नेपाली युवक के पास से लगभग 41 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ें गये नेपाली युवक ने अपना नाम आशीश क्षत्री पुत्र नेत्र बहादुर क्षत्री निवासी शंकर नगर वार्ड न०4 रुपन्देही नेपाल बताया है।
चौकी प्रभारी सोनौली ने उक्त नेपाली युवक के विरुध धारा 8/22/23 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये है