सोनौली बार्डर: रहस्यमय ढंग से दो मालवाहक ट्रकों में लगी आग, लाखो का नुकसान
सोनौली बार्डर: रहस्यमय ढंग से दो मालवाहक ट्रकों में लगी आग, लाखो का नुकसान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
स्थानीय नगर के एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कम्पाउंड में खड़ी दो मालवाहक वाहनो ने आग लग गयी जिससे ट्रक में लोड पाउडर और केमिकल जल गए और मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने नेपाल से फायर विग्रेड की गाड़ियों को बुला कर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि उक्त माल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में उतारने के लिए खड़ा किया गया था।
बता दे की बीती रात करीब तीन बजे नगर में रोडवेज डिपो के सामने एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के परिसर ने पाउडर की खड़ी ट्रक में सार्क सर्किट से आग लग गयी धीरेधीरे उक्त आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया और उसी के बगल में खड़ी एक और ट्रक में आग पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुची सोनौली पुलिस ने भैरहवा नेपाल से दमकल की गाड़ियों को बुला कर आग पर काबू पाया।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय ने बताया कि सार्ट सर्किट से आग लगा था जिसमे बगल में खड़ी एक और ट्रक उसकी चपेट में आ गया था आग पर काबू पा लिया गया है।