नौतनवा मे शौचलय निर्माण हेतू दी गयी पहली किस्त
–
आई एन न्यूज नौतनवा /महराजगंज स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के अंतर्गत नौतनवा कस्वे विभिन्न मुहल्ले के लोगो मे खासकर महिलाओ को ब्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतू लाभार्थियों को 4000-4000 रूपये की प्रथम क़िस्त आज गुरुवार को दिया गया ।
नौतनवा नगर के चेयरमैन प्रतिनिध गुड्डू खान और बीरेन्द्र कुमार राव(अधिशासी अधिकारी) नौतनवा ने महिलाओ को चेक देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने भे महिलाओ की अहम भूमिका होती है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घरो मे शौचालय देने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम मे आज पहली किस्त दिया गया ।