चुनाव: जया प्रदा ने भाजपा का दामन थामा
चुनाव: जया प्रदा ने भाजपा का दामन थामा।
आई एन न्यूज चुनाव डेस्क:
जया प्रदा ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया उन्हे भाजपा नेता उपेंद्र यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जया प्रदा ने इस मौके पर कहा, ‘मैंने दिल से भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। मेरा पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।’
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी अब जया प्रदा को आजम खां के खिलाफ रामपुर से मैदान में उतार सकती है। समाजवादी पार्टी ने रामपुर से दो बार सांसद रहीं जया प्रदा को अब भाजपा रामपुर से आजमाने की तैयारी में लगी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 का रण शुरू होते ही सभी दल अपने उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने में लगे हुए हैं।