सोनौली बार्डर पर पुलिस ने रूट मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
सोनौली बार्डर पर पुलिस ने रूट मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की किया अपील।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सीमावर्ती कस्वा समेत संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के जवानो ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार शाव के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी ने सयुक्त रूप से कोतवाली क्षेत्र के सोनौली कस्बा सहित श्यामकाट, जारा ,नोनिया, कुनसेरवा आसपास के गावों में रूट मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया और शक्ति प्रदर्शन करअराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का संदेश दिया। कस्बे में पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख कमजोर लोगो को सुरक्षा का एहसास हुआ।
सी0ओ0 नौतनवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर रुट मार्च किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने माइकिंग कर मतदान के लिए लोगो को जागरूक किया।
इस मौके पर एसएसबी 66 वी वाहिनी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, कोतवाल विजय राज सिह , एसआई रविन्द्र सिह, चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय सहित एसएसबी की दो प्लाटून कम्पनी और कई थानो की पुलिस बल मौजूद रही।