विधायक नौतनवा ने पॉच सडको का किया लोकापर्ण
–
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
गुरुवार को डूडा निर्माण संस्था द्वारा नौतनवा नगर में नवनिर्मित 5 इन्टर लाकिगं सड़कों का(वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर, वार्ड नं0 23 लोहिया नगर,वार्ड नं0 14 गौतमबुद्ध नगर और वार्ड नं0 13 महेंद्र नगर) विधायक कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह। तथा नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिध गुड्डू खान ने लोकापर्ण किया । इस मौके पर भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।