गरीब परिवारों को 72000 रुपये सालाना देने का वादा पूरा करेगा कांग्रेस-प्रियंका
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो अमेठी ::कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी पार्टी गरीब परिवारों को हर साल 72000 रुपये देने का वादा पूरा करके दिखाएगी। प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर भाजपा की ‘जुमलेबाजी’ का जवाब दें और लोगों को भाजपा सरकार की नाकामियां बतायें।
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं प्रियंका ने ‘हमारा बूथ हमारा गौरव’ अभियान के तहत कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की । उन्होंने कहा, ”हम गांवों में जाएं और भाजपा की जुमलेबाजी का जवाब दें । लोगों को सच्चाई बताएं। सरकार की नाकामियां बतायें। जब तक हम लोग इन बातों को लेकर जनता के बीच नहीं जाएंगे तब तक लोगों को सच्चाई का पता नहीं लगेगा ”
मुसाफिरखाना के एएच इंटर कालेज में प्रियंका ने 1956 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया। प्रियंका ये बैठकें विधानसभा क्षेत्रवार कर रही हैं । अमेठी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से बात करते हुए प्रियंका ने यह जानने की कोशिश की कि हम कैसे बूथ तक पहुंच बना सकते हैं। कांग्रेस वहां कैसे मजबूत होगी। प्रियंका ने कहा कि देश में सब कुछ कांग्रेस ने किया है ।
उन्होंने कहा, ‘’दियासलाई से लेकर मिसाइल तक बना कर देने का काम कांग्रेस ने किया है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो केवल विश्व का भ्रमण कर रहे हैं … देश का किसान परेशान है । ना तो उसे खाद मिल रही है और ना ही उत्पाद का सही दाम ।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 2014 में मोदी ने सबके बैंक खाते में 15 लाख रुपए भेजने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी के खाते में पैसा नहीं गया । प्रियंका ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते है । हमने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे तो हमने राजस्थान में किया। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करेंगे ।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गरीब परिवारों को हर साल 72000 रुपये देने का वादा किया है। उसे हम पूरा करके दिखाएंगे। प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह यूपी विधानसभा चुनाव को भी देखेंगी ।
उन्होंने कहा, ”अमेठी हमारा घर है, परिवार है और राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे । इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”उन्होंने मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी में विकास के कोई काम नहीं हुए हैं । वहां लोग परेशान हैं।’’
प्रियंका ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में ‘टाइम पास’ करने आती हैं और उन्हें अमेठी से कोई मतलब नहीं है ।उन्होंने कहा, ”मैं पिताजी :राजीव गांधी: के साथ अमेठी आया करती थी । मेरा बचपन यहां बीता है । मुझसे ज्यादा अमेठी के विषय में कौन समझ सकता है।”
प्रियंका का रात में रायबरेली जाने का कार्यक्रम है, जहां वह कल इसी तरह की बैठकें करेंगीं । उन्हें शुक्रवार को अयोध्या भी जाना है ।