नौतनवा: बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने अपने पड़ोसी की दुकान में लगाई आग
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खैराटी के नहर रोड पर स्थित एक थोक किराने की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सूत्रों के मुताबिक बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी ने अपने पड़ोसी पुरुषोत्तम त्रिपाठी के किराने की दुकान में आग लगा दिया। जिसके कारण दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी गुरुवार तड़के लगभग 3 बजे हुई जब गश्त के दौरान डायल 100 के पुलिस जवानों को सड़क के किनारे से गुजरते समय आग की तपिश का एहसास हुआ। सिपाहियों ने देखा कि मकान के अंदर से धुंए और आग की लपटें उठ रही हैं। जिसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों तथा मकान मालिक को जाकर दी। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण दुकान पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड को बुलाया गया तब कही जाकर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि खैराटी गांव के रगडगंज टोला निवासी पुरुषोत्तम त्रिपाठी का खैराटी गांव के नहर रोड पर थोक किराने की दुकान है। कुछ दिन पहले ही उनके बच्चे का पड़ोसी के बच्चों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । उक्त विवाद में पड़ोसी ने उनके दुकान में आग लगाने की धमकी दे डाली थी। अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि दुकान में आग लग गई। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है।