भारत मे अवैध रुप से घुसपैठ करते स्लोवानिया का नागरिक गिरफतार-
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
भारत – नेपाल की सोनौली बार्डर के पगडंडी मार्ग से भारत में घुसपैठ करते एसएसबी के जवानो ने एक विदेशी नगरिक को गिरफतार कर लिया ।
गुरुवार की सुबह एक विदेशी नागरिक सोनोैली थाना क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे की तरफ से पगडंडी मार्ग से होकर भारतीय सीमा मे अवैध रुप से घुसपैठ करते हुए गस्त पर निकले एसएसबी ने उसे दबोच लिया। उसकी गहन जाच पड़ताल किया तो उसके पास भारत में प्रवेश के लिए बीजा नही मिला । पकडा गया विदेशी नागरिक रोबट् डोकले स्लोवानिया देश का निवासी है । एसएसबी समेत अन्य जाच एजेसियो के गहन पूछ ताछ के बाद उसे सोनौली पुलिस को सौप दिया ।
इस सम्बंध मे सोनौली कोतवाल ने बताया कि पकङा गया विदेशी नागरिक के पास बीजा नही है । धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत गिरफतार कर चालान का दिया गया है ।