बच्चे ही देश के भविष्य…..अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष ज.प्रेस क्लब महराजगंज

बच्चे ही देश के भविष्य.....अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष ज.प्रेस क्लब महराजगंज

बच्चे ही देश के भविष्य…..अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष ज. प्रेस क्लब महराजगंज

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो फरेन्दा:: बृहस्पतिवार को चंदा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल आनंद नगर मे वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज रहे। विशिष्ट अतिथि मुकेश सिन्हा अध्यक्ष रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेन्दा रहे। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन मिश्रा वरिष्ठ शिक्षक ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है आगे चल कर यही बच्चे जिले का ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे और विदेशों में भी विद्यालय के गुणवत्ता परक शिक्षा का परचम लहराएंगे जबकी मेरे देश की राष्ट्र भाषा हिंदी है इंटरनेशनल भाषा अंग्रेजी है मेरे यहां का कोई भी विदेशों में जाता है उसे इंग्लिश टू इंग्लिश बात करनी पड़ती है इंग्लिश शिक्षा पर विशेष जोर लगाना गुरुजनों से लेकर प्रबंधन तंत्र को विशेष ध्यान देना होगा मुख्य अतिथि ने वार्षिक अंक वितरण में 75 छात्र-छात्राओं ने अपने गुणवत्ता का प्रदर्शन किया था जिन्हें गौरव अग्रहरी 7 बी समेत अन्य छात्र छात्राओं को शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को स्कूल के डायरेक्टर वरिष्ठ एडवोकेट विष्णु मोहन श्रीवास्तव प्रबंधक एसएस श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार यशोदा लाल श्रीवास्तव विशुनदेव त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार समेत आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य जितेन्द्र गिरी राजेश सहानी उप प्रधानाचार्य ने आये सभी अतिथियो का बैच लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विनय श्रीवास्तव कृष्ण कुमार पांडे विद्यालय समिति के मेंबर शुभम अल्ट्रासाउंड के प्रबंधक वरिष्ठ सपा नेता त्रिजुगी यादव व छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रामकिशुन कुमार संवाददाता फरेंदा
रामकिशुन कुमार संवाददाता फरेंदा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे