नेपाल मे कुहरे का कुहराम 4 की मौत 30 घायल , हवाई उडाने निरस्त
आई एग न्यूज रुपन्देही /नेपाल शुक्रवार तड़के कुहरा के कारण बस 200 मीटर खाई मे बस चली गयी बस मे सब के सब तीर्थ यात्री सवार थे । बस खोटाड के प्रसिद्ध हलेसी महादेव मन्दिर से दर्शन कर वापस आ रही । नेपाली न० बस ना4 ख 3620 टैन्कर को साईड देते समय खाई मे जा गिरा दिन की घटना होने के कारण बचाव मे गाव के लोग जुट गये । यह घटना कटारी घुर्मी उदयपुर अन्तर्गत हुई । मरने वालो मे 13बर्षीय दिपेश राम 60बर्षीय सरस्वती देवी , 33बर्षीय ऊसम देवी ,70 बर्षीय ठकन राम की मृत्यू हो गयी । जब की घायलो को घरान के अस्पताल मे इलाज चल रहा है जब की 8 लोग गम्भीर है । पुलिस की बचाव टीम घायलो को अस्पताल पहुचाने मे जुटी रही । भैरहवा , काठमान्डू के सभी विमानो का उडान निरस्त हो गया है ।भैरहवा , काठमान्डू के सभी विमानो का उडान निरस्त मौसम के कारण कल से काठमान्डू से भैरहवा की उडाने निरस्त कर दी गयी है । नेपाल के तराई क्षेत्रो मे नवलपरासी , कपिलबस्तु ,रूपन्पदेही , दाग, बुटवल मे घने कोहरे के चादर तनी है , शीतलहर से ठिठुरन बढने के साथ ही यह जानलेवा हो गया है ।