सोनौली में विद्युत स्पर्शघात से एक युवक की मौत
सोनौली में विद्युत स्पर्शघात से एक युवक की मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं.13 विस्मिलनगर में पंखा का तार जोड़ते समय करेंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है।
खबरो के मुताबिक शनिवार की देर रात को विजली आने से पहले पप्पू कबाड़ी के पुत्र अपने घर के कमरे लगे एक पंखे को ठीक करने के लिए तार को दात से काट रहे थे उसी समय बिजली आ गयी और उसके स्पर्साघात से उनकी मौत हो गयी।
पप्पू कबाड़ी के 17 वर्षीय पुत्र के निधन की खबर जैसे ही आम हुआ न.पं.सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त किये और इस दुख की घड़ी में उनके परिजन को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से सभासद प्रदीप नायक, अमीर आलम, वकील अहमद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, पप्पू सिंह,मुरारी मद्धेशिया,पिंकू सिंह,दीपक गौड़ सहित तमाम लोग उनके आवास पर पहुँच कर शोक व्यक्त किये।