चुनाव को देखते भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक
चुनाव को देखते भारत नेपाल के अधिकारियों की बैठक
■ लोकसभा चुनाव में 17 मई की रात 10 बजे से 19 मई की शाम 8 बजे तक बार्डर सील रहेगी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: भारत-नेपाल के अधिकारियों की एक बैठक बुधवार को नेपाल के बेलहिया में स्थित भंसार कार्यालय पर आगामी लोकसभा के मद्देनजर की गयीं।जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों की सहमति पर यह निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व 17 मई की रात 10 बजे से 19 मई की शाम 8 बजे तक सीमा सील रहेगी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। सीमा सील के दौरान मरीज, छात्र ,विदेशी पर्यटक एवं पूर्व में कटे टिकट पर यात्रा हेतु जा रहे हैं यात्रियों को कागजी कार्रवाई के बाद सीमा में प्रवेश करने की छूट दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान व संयुक्त रूप से गश्त कर सीमाओं पर चौकस रहेंगे।
बैठक में नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सीमा से अत्यधिक मात्रा में ड्रग की सप्लाई नेपाल ने की जा रही है और उनके पास सूचना है भारतीय एरिया मे कौन लोग इस को अंजाम दे रहे है,जिस पर भारतीय अधिकारियों द्वारा रोकथाम की कोशिश की बात कही गई तथा सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई करने की आश्वासन भी दिया गया। भारतीय अधिकारियों ने चुनाव के दौरान नेपाल से भारत में हो रही शराब की तस्करी पर प्रभावी रूप से रोक लगाने की अपील की जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने भी सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी महराजगंज अमरनाथ उपाध्याय, एसपी रोहित सिंह सजवान, सीडीओ पवन अग्रवाल, एसएसबी कमांडेंट अजित सिंह राठौर, उप सेनानायक अनुलेश कुमार, एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, कस्टम अधीक्षक अनिल सिंह, योगेश शर्मा, कोतवाल विजय राज सिंह नेपाल की ओर से रूपनदेही के जिलाधिकारी जय बहादुर राणा, सशस्त्र पुलिस कम्पनी कमांडेंट रूपनदेही बसन्त कुमार बोगटी, कस्टम चीफ भैरहवा कमल कुमार भटराई, पुलिस डीएसपी भैरहवा गोविंद कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, बेलहिया इंस्पेक्टर कमल बेलवासे, ड्रक्स इंस्पेक्टर, आबकारी इंस्पेक्टर महराजगंज सहित कई एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे।