महराजगंज: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, 50 के विरुद्ध मुकदमा

महराजगंज: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, 50 के विरुद्ध मुकदमा

महराजगंज: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, 50 के विरुद्ध मुकदमामहराजगंज: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज 50 के विरुद्ध मुकदमा
(रोड नहीं तो वोट नहीं )
रेलवे ढाला बन्द होने से आहत ग्रामीणों ने उठाया कदम
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर कप्तानगंज पुलिस ने किया लाठी चार्ज रेल प्रशासन ने तीन को किया चालान व 40 अन्यके विरुद्ध मुकदमा दर्ज ।
आई एन न्यूज घुघली डेस्क:
महराजगंज के घुघली के खुशहालनगर क्षेत्र में रेलवे ढाला बन्द होने से आहत ग्रामीणों आज जन प्रतिनिधियों के विरोध में लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए जबर जस्त प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया जिसको देरवते हुए जिसमे कप्तानगंज पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
बता दे की नवम्बर 2017 में रेलवे द्वारा खुटमैदान गांव के ढाले को बन्द कर दिए जाने के कारण लगभग दर्जनों गावो के ग्रामीण का आवागमन बन्द हो गया है। यही नही लगभग सैकड़ो एकड़ खेती योग्य भूमि की खेती भी प्रभावित है । इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में बन्द रेलवे ढाले के समीप सुबह से ही इक्कठा होने लगे। ग्रामीणों के इस नजाकत को देखते हुए कप्तानगंज रेलवे पुलिस ने स्थिति का जायजा लेते हुए कप्तानगंज स्थानीय पुलिस को सूचित किया। अभी ग्रामीण प्रदर्शन कर ही रहे थे कि गोरखपुर की तरफ से बापू धाम एक्सप्रेस का सिग्नल हो गया। सैकड़ो ग्रामीण उग्र होकर रेल पटरी पर बैठ गए और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारा लगते रहे । ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन व कोई अनहोनी न हो जिसके मद्देनजर कप्तानगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह हम राहियों के साथ प्रदर्शन कर्ताओ पर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। तब जाकर ग्रामीण प्रदर्शनकारी वहा से भागे।
थानाध्यक्ष कप्तानगंज राहुल कुमार सिंह ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए हल्का बल प्रयोग किया है । कोई नुकसान किसी को नही हुआ है ।
इस मामले में कप्तानगंज पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर 40 के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे