जहानाबाद में तेज प्रताप की राजनीतिक हलचल तेज
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो जहानाबाद : लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के समर्थन में गुरुवार को जहानाबाद पहुंचे. इससे राजनीतिक हलचल तेज हो गयी. इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि मेरे समर्थक मुझमें लालू यादव की छवि देखते हैं. जहानाबाद से राजद के टिकट पर छठी बार चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव लगातार तीन बार से चुनाव हार रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में मायूसी है. बाहरी उम्मीदवार थोंपे जाने से कार्यकर्ता मायूस हैं.