सोनौली: उत्पाती बंदर पकड़ा गया, लोगों ने ली राहत की सांस
सोनौली: उत्पाती बंदर पकड़ा गया, लोगों ने ली राहत की सांस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली नगर पंचायत में पिछले एक पखवारे से आतंक मचा रखे उपद्रवी बंदर को जंगल विभाग के सहयोगियों ने बड़े मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में आज सफलता पा ली है।
खबरों के मुताबिक सोनौली नगर पंचायत में पिछले एक पखवाड़े से नगर से लेकर विभिन्न वार्डों में उत्पाती बंदर आतंक मचा रखा था । आधा दर्जन लोगों को काट कर चोटिल कर दिया तो वही एक की हालत गम्भीर है। नगर में उत्पात मचा रहे बंदर को सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने फारेस्ट विभाग के प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को की एक टीम को बुला कर आज पकड़वा दिया और टीम उत्पाती बंदर को जंगल ले गई। आज से नगर पंचायत के लोग चैन की नोद सो सकेगें । नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 के तमाम लोगों ने सभासद आमीर आलम और सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया है।