पनियरा: पांच दिनो से गायब युवक की मिली लाश,भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स
पनियरा: पांच दिनो से गायब युवक की मिली लाश,भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा केवटलिया ग्रामसभा भम्भउर से लापता युवक की पांच दिनों बाद पुलित को शव मिले है।
खबरो के मुताबिक पनियरा के ग्रामसभा भम्भउर निवासी धमेंद्र पिछले 5 दिनों से गायब था उसके परिजन काफी खुश तलाश कर रहे थे आज उसकी लाश गावं के पास मिली है। लास कंकाल के रूप में तब्दील होो चुका है । लापता युवक का शव मिलने से इलाके में दहसत का माहौल व्याप्त है। हर तरफ युवक के हत्या की आशंका जताये जा रहे है। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच कर जांच में जुट गयी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश