सोनौली बार्डर: 30 लारव के विदेशी सोना के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: 30 लारव के विदेशी सोना के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: 30 लारव के विदेशी सोना के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तारसोनौली बार्डर: 30 लारव के विदेशी सोना के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से तस्करी के जरिए विदेशी सोना के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक युवक को एसएसबी के जवान दबोच कर उसके पास से 1 किलो सोना बरामद कर उसे हिरासत में ले कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक 66 वाहिनी मुख्यालय को सूचना मिली कि डंडाहेड के इलाके से सोने के तस्कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले है। उक्त सूचना पर 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डण्डाहेड के निरीक्षक बिकाश रॉय की अगुवाई में एक दल का गठन कर सभी संदिग्ध जगह पर नजर रखी जारही थी।
इसी बीच रविवार को पिल्लर संख्या 518 के पास एक संदिग्ध युवक को नेपाल से भारत की ओर स्कूटी पर आते देखा और उसको रोक कर पूछताछ और जाँच की गई तो उसके पास से एक सोने का बिस्कुट(999 ग्राम) का निकला। जिसे जवानों ने दबोच लिया।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम धनवंत कुमार अग्रवाल, 38 बर्ष, पिता- बिहारी लाल अग्रवाल, वार्ड नो -9, प्रभात पथ, पुलिस स्टेशन- सिद्धार्थ नगर, भैंरवां, जिल्ला- रूपेंदेही (नेपाल) बताया है।
पकड़े गए सोना,स्कूटी और मोबाइल फोन, तथा युवक को कस्टम आफिस नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी ने सौंप दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे