सोनौली: दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार
सोनौली: दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा सोनौली के श्यामकाट बागीचे के पास से नेपाल जा रहे एक युवक के पास से जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की देर शाम एसएसबी और सोनौली पुलिस सरहद पर सयुक्त रूप से गस्त के दौरान सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के पास भारत से नेपाल जा रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर नेपाल की तरफ भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से 206 ग्राम हेरोइन बरामद किया।
पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम सरवन कुमार पुत्र ध्रुव नारायण निवासी ग्राम चड़लहा थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज बताया है ।