सोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होली

सोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होली

सोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होलीसोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनोैली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 960 थाई बौद्धविहार पर सोनक्रांन नामक पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के अवसर पर थाईलैंड से भारत में आये राष्ट्रीय अतिधि के रुप में मुख्य भिक्षु गुरु जी ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मुख्य भिक्षु जी ने पहले भगवान को फूल माल पहना कर पुष्प और जल से उनसे होली खेले उसके उपरान्त भिक्षुओ ने मुख्य भिक्षु के साथ सभी भिक्षुओ ने मिल कर होली खेलकर शुरुआत किया और उपस्थित गणमान्य नागरिको में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ,नरसिंह पाण्डेय हियुवा जिलाध्यक्ष महराजगंज, प्रदेशी रविदास विधान सभा प्रभारी नौतनवा,दीपक बाबा आदि लोगो ने जमकर भिक्षुओ के साथ होली खेला और एक दुसरे को शुभकामना दी। इसके पहले सभी अतिथियो ने भिक्षुओ को वस्त्र और पुस्तक भेट किया और अंत में मुख्य भिक्षु जी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाओ के साथ उपहार देकर देश में शांति और लोगो के उज्जवल भविष्य की कामना किया।सोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होली सोनौली: थाई बौद्ध बिहार 960 पर जमकर खेली गयी थाई होली

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे