फेसबुक पर हुई दोस्ती तो प्रेमी के साथ हो गयी फरार, एसएसबी ने पकड़ा
फेसबुक पर हुई दोस्ती तो प्रेमी के साथ हो गयी फरार, एसएसबी ने पकड़ा
आई एन न्यूज सोनौली डेेस्क: भारत नेपाल सीमा सोनौली के बर्तन गली के रास्ते दिल्ली भाग रहे एक शादी शुदा प्रेमी युगल को पकड़ कर एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौप दिया है।
सोमवार की सुबह एसएसबी अपने रूटीन जाच में व्यस्त था । इस दौरान एक युवक एक युवती को लेकर सरहद के नो मेंस से पूर्व की दिशा पगडंडी मार्ग के रास्ते सोनौली के दो नम्बर गली में प्रवेश किया । जिस पर जवानों को मानव तस्करी का सन्देह होने पर दोनो को रोक लिया और पूछताछ में पता चला युवती की शादी हो चुकी है और उसका पति विदेश में रहता है। फेसबुक की दोस्ती में वह प्रेमी युवक के साथ दिल्ली जा रही थी।
एसएसबी कम्पनी कमांडर अमित कुमार ने बताया कि दीपेन सिह उम्र 20 वर्ष निवासी धरान सुनसरी पीड़ित युवती ललिता राय उम्र 18 वर्ष पत्नी नारायण राय निवासी सारागांव धनकुड नेपाल आपस मे प्रेमी है।
युवती का पति विदेश रहता है।एसएसबी अग्रिम कार्यवाही के बाद नेपाल बेलहिया पुलिस को सौप दिया है। इंस्पेक्टर बेलहिया कमल बेलवासे ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाया गया है उसके बाद कार्यवाही किया जाएगा।