सोनौली में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल हिरासत में……
सोनौली में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल हिरासत में
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग पर नगर के दो व्यापारियों का किरायेदारी को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे सड़क पर सरे-आम एक व्यक्ति को दर्जन भर लोग मिलकर मारपीट रहे है जिसमे उसका कपड़ा फट गया और कुछ व्यापारी व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे है। मारपीट के दौरान सड़क पर भगदड़ मच और दहशत का माहौल ।
सोमवार की शाम नगर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ दर्जन भर लोग एक युवक को सड़क पर दौड़ा कर मारपीट रहे है।और इस दौरान आने जाने वालों में भगदड़ मच गयीं। मौके पर पहुची पुलिस में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
सोनौली कोतवाली एसआई रविन्द्र सिह ने बताया कि दोनों व्यापारी है किराए को लेकर मारपीट हुई थी। जाच किया जा रहा है।