अकाशीय बिजली गिरने से 20 एकड़ गेहूं व 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख
अकाशीय बिजली गिरने से 20 एकड़ गेहूं व 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख
आई एन न्यूज महराजगज डेस्क: महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के पड़री उर्फ मीरगंज में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 30 किसानों की 20 एकड़ से ज्यादा खड़ी गेहूँ की व 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई |
ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये और तत्काल डायल हंड्रेड तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन काफी देर बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने एकता और संगठन का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी ।
बता दे की शाम को अचानक खराब हुए मौसम ने क्षेत्र में तांडव मचा दिया | मीरगंज गाँव में ग्रामीण उदय प्रताप पुत्र रामराज के खेत की मेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, इसके बाद आग पास खड़ी किसान की गेंहू की फसल में पहुंच गई | इसके बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया | देखते ही देखते किसानो की लगभग 20 एकड़ से ज्यादा फसल जलकर स्वाह हो गई | ग्रामीणों को जब पता लगा तो एकत्रित होकर वहां पहुंच गए और झाड़ी डंडे की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए | लेकिन तब तक गेंहू की फसल जल चुकी थी | सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंच गई, लेकिन दमकल समय से नही पहुंच सकी
ग्रामीण बिग्गुने बताया कि उसके पास इतना ही खेत था | उसके पूरे साल की मेहनत को आग निगल गई | अब उसके पास खाने तक अनाज की व्यवस्था नहीं है |
सरवन चौहान ने बताया कि जो फसल खेत में थी वो सब जल गए हैं और वह खाने को मोहताज हो गए हैं किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।