नेपाल ,जोरपाटी के नयाबस्ती पुलिस चौकी पर नागरिको का हमला
, दस पुलिस कर्मी घायल आठ राउण्ड हवाई फायर —
काठमान्ड्र के जोरपाटी महानगरी के नयाबस्ती बीट पर आज आइतवार,को स्थानीय आक्रोषित नागरिको ने हमला कर दिया। जिसमे 10 से अधिक yलिस कर्मी घायल हो गये है ।
पुलिस ने एक ट्याक्सी चालक राजु लामा को गिरफतार किया था जो शराब के नशे भे था उसकी मौत हो गयी। उसके मृत्यु से आक्रोशित स्थानीयवासीयो ने प्रहरी बीट पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगो का आरोप है कि पुलिस के मारने पीटने से उसकी मौत हो गयी है । उग्र नागरिक पुलिस रीर को फूकने का भी प्रयास किया । नागरिको को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आठ राउन्ड फायर किया तब कही जाकर मामला काबू मे आया । {नेपाल सूत्र}